इकाना स्टेडियम पर  28.42 करोड़ रुपये का हाउस टैक्स बकाया

लखनऊ। इकाना स्टेडियम प्रबंधन पर नगर निगम का करीव 28.42 करोड़ रुपये का हाउस टैक्स बकाया है। लगातार नोटिस के वाद भी टैक्स न जमा करने पर नगर निगम प्रशासन ने खेल मंत्रालय और वीसीसीआई को पत्र भेजा है। इस संबंध में दोनों को मेल भेजकर वकाया गृह कर जमा करने के लिए इकाना स्टेडियम प्रबंधन को निर्देशित करने के लिए दोनों से अनुरोध किया है ।

नगर निगम ने इकाना स्टेडियम पर 28.42 करोड़ रुपये का गृहकर लगाया है। इस पर स्टेडियम प्रबंधन ने स्टेडियम का हवाला देते हुए गृहकर लगाए जाने का विरोध करते हुए आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसे नगर निगम ने खारिज कर दिया। उसके वाद शनिवार को नगर निगम के जोन-4 के जोनल अधिकारी स्टेडियम प्रबंधन को गृह कर जमा करने के लिए अंतिम नोटिस भेजी गई।

टैक्स जमा करने को लेकर इकाना स्टेडियम प्रबंधन की ओर से की जा रही हीलाहवाली को देखते हुए अव जोनल नगर निगम ने बीसीसीआई खेल मंत्रालय को भेजा पत्र अधिकारी ने टैक्स वसूली के लिए सचिव, यवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली और अध्यक्ष, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को मेल भेज कर मदद मांगी है।

पत्र में वकाया टैक्स की राशि का उल्लेख किया गया है। दोनों से अनुरोध किया गया है कि स्टेडियम प्रबंधक या संबंधित अधिकारी को उक्त वकाया राशि जमा करवाने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी करें। वताया गया है कि केवल सरकारी सहायता प्राप्त या गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थाओं के खेल मैदान और खेल स्टेडियमों को ही टैक्स से छूट प्राप्त है। इकाना स्टेडियम में आईपीएल और अन्य पेशेवर खेलों के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते रहते हैं, जिनके टिकटों की विक्री होती है। ऐसे में स्टेडियम पर गृह कर का निर्धारण पूरी तरह से उचित है।

यह भी पढ़ें:यूपी में टेक्सटाइल पार्क के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च करेगी योगी सरकार

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts