धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार

बलरामपुर ब्यूरो चीफ उतरौला नगर में श्री रामलीला मैदान में मंगलवार को श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री बालाजी महाराज के विशाल भंडारे एवं रात्रि जागरण का शुभारंभ पूरे नगर में भक्तिभाव का संदेश लेकर आया।

कार्यक्रम की विशेष बात रही कि आर.एस.वी. ग्रुप के चेयरमैन राधेश्याम वर्मा ने स्वयं उपस्थित होकर विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया और श्री बालाजी महाराज से सभी श्रद्धालुओं के मंगल जीवन की कामना की।

प्रसाद ग्रहण करते भक्त….

उनकी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की। श्रद्धालुओं ने भी श्री वर्मा के धर्म और सेवा भाव की खुले दिल से सराहना की। अपने उद्बोधन में श्री वर्मा ने कहा, “धर्म केवल पूजा नहीं, सेवा और सद्भाव का मार्ग है। समाज को जोड़ने और नई पीढ़ी को संस्कार देने के लिए ऐसे आयोजनों की अत्यंत आवश्यकता है।”

इस पावन अवसर पर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख महिपाल वर्मा, देवानंद गुप्ता, रविन्दर गुप्ता, मयंक गिरी, संजय गुप्ता, शैलेंद्र जी, सुरेंद्र गुप्ता, अमित गुप्ता, समिति अध्यक्ष मनोज कुमार सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र पटवा, संरक्षक संतोष कुमार श्रवण और संतोष कसौधन, संयोजक विजय श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अभिषेक सोनी, उपाध्यक्ष अजय चौरसिया, सेवादार गुड्डू गुप्ता, महामंत्री संतोष कुमार सोनी सहित सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में भक्ति की अद्भुत छटा देखने को मिली। राधेश्याम वर्मा की साधना, सेवा और संस्कारों से ओतप्रोत उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और अधिक प्रेरणादायक और अनुकरणीय बना दिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts