बाड़ पर गिरी हाईटेंशन लाइन, करंट से किसान की हुई मौत

  रिपोर्टर/अशोक सागर धारा लक्ष्य समाचार गोंडा। वजीरगंज इलाके के गेड़सर गांव में बृहस्पतिवार देररात हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान राजमणि यादव (50) की मौत हो गई। आरोप है कि हाईटेंशन लाइन टूट कर खेत की सुरक्षा के लिए लगाई गई बाड़ के तार पर गिर गई थी, जिसकी चपेट में आने से किसान की जान गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। गेड़सर के अहिरनपुरवा निवासी किसान जानकी यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार को रात आठ बजे उनके बेटे राजमणि…

Read More